बलरामपुर, जुलाई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में जिला इकाई की बैठक कैंप कार्यालय गोविंद बाग में आयोजित की गई। बैठक में आगामी एक अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन रोष मार्च बाइक रैली निकालने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने किया। जिलाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने कहा कि मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पेंशन रोष मार्च बाइक रैली निकली जाएगी। रैली एमएलके पीजी कॉलेज गेट से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करेगी। उसके बाद प्रधानमंत्री संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया जाएगा। मंडलीय संगठन मंत्री मोहम्मद इकबाल खान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार पुरानी पेंशन को लेकर गंभीर नहीं है। पेंशन शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों के बुढ़ापे का सहारा है। कोष...