मेरठ, अगस्त 2 -- पुरानी पेंशन बहाली और सरकारी नौकरियों में निजीकरण समाप्ति की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। अटेवा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में लगभग 15 लाख शिक्षक-कर्मचारी- अधिकारी नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत आते हैं। लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनपीएस में 800 से लेकर 2200 रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त हो रहे हैं, जिससे जीवन यापन मुश्किल है। सरकारी संस्थाओं के निजीकरण से देश में बेरोजगारी की दर प्रतिदिन बढ़ रही है। इसको लेकर ही जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अटेवा के जिला अध्यक्ष मुनीराम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तोमर, जिला महामंत्री आदेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...