पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली में होने जा रही रैली में सीमांत जनपद के कर्मचारी और शिक्षक भी हिस्सा लेंगे। प्रस्तावित रैली को लेकर कर्मचारी संगठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले भर से करीब पांच सौ के आसपास शिक्षक-कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे। बुधवार को एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी ने बताया कि संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर देश की राजधानी नई दिल्ली में एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अब तक कर्मचारी और शिक्षक चार बार दिल्ली कूच कर चुके हैं। इसके बाद भी सरकार कभी एनपीएस का अंशदान बढ़ाने और कभी पुरानी पेंशन के स्थान पर यूपीएस लागू करने का झुनझुना थमा देती है। लुंठी ने कहा कि के...