पौड़ी, जून 28 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में राजकीय शिक्षक संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, उत्तरांचल मिनिस्टीरियल फेडरेशन सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम स्वाति भदौरिया को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कर्मचारियों की भावनाओं से भी अवगत कराया। पदाधिकारियों ने बताया कि 2005 के बाद नियुक्त राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (एनपीएस) में रखा गया है, जो पूरी तरह से बाजार आधारित और जोखिमपूर्ण है। इसमें रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को आर्थिक असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ ही ...