पिथौरागढ़, सितम्बर 5 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारियों और शिक्षकों ने सामूहिक उपवास रखा। शुक्रवार को यहां कर्मचारियों और शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा राजनेता स्वयं चार-चार पेंशन ले रहे हैं, लेकिन देश के करोड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को इस संवैधानिक अधिकार से वंचित रख रहे हैं। नगर के टकाना स्थित धरनास्थल रामलीला मैदान में एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी के नेतृत्व में कर्मचारी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रवीण सिंह रावल, देवेश अवस्थी, जीवन चंद्र जोशी, योगेश डिमरी, दीप चन्द्र जोशी, आशीष पाण्डेय, दान सिंह बोहरा, विक्रम दिगारी, इंद्रजीत सामंत, भीम सिंह कार्की, गोविंद बल्लभ भट्ट, गौरव पंत, गंगा प्रसाद पंत, मनोज वर्म...