सहारनपुर, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित जूनियर इंजीनियर संघ भवन पर पेंशन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाली की मांग को जोरदार ढंग से उठाया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार और बुढ़ापे का सहारा है, जिसे सरकार को बहाल करना ही होगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आलोक यादव ने कहा कि जब विधायकों और सांसदों को पेंशन की सुविधा मिलती है तो सरकारी कर्मचारियों को इससे वंचित नहीं किया जा सकता। प्रदेश मंत्री विमल कुमार, उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल और प्रदेश प्रभारी बिक्रम सिंह रावत ने कहा कि परिवार में 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन से ही ...