काशीपुर, अप्रैल 20 -- जसपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षक एक मई को दिल्ली जाएंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि शिक्षक काफी समय से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। वह समय समय पर प्रदर्शन आदि भी करते रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब वह एक मई को जंतर मंतर नई दिल्ली जाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि ओपीएस भविष्य के लिए बुढ़ापे की लाठी है। यह एसोसिएशन की पुरानी मांग है। बताया कि दिल्ली में एक मई को विशाल प्रदर्शन पेंशन बहाली को होगा। इसमें प्रतिभाग करने को ब्लॉक एवं जिले से शिक्षक जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...