लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने एनपीएस व यूपीएस, निजीकरण, स्कूल मर्जर के विरोध में शुक्रवार की शाम को रोष मार्च निकाला। विलोबी मैदान से मार्च की शुरुआत हुई। प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा व जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में निकाला गया रोष मार्च निकाला गया। विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हम छीनकर लेंगे। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, अटेवा के जिला महामंत्री मनोज वर्मा, राजेश पांडेय आदि ने सम्बोधित किया। रोष मार्च के अंत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संतोष वर्मा, सुरेंद्र मौर्य, डाली वर्मा, नीलम राज, ओम प्रकाश, बलवीर यादव, डॉ. कमल किशोर, आशीष श्र...