सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिला एनएमओपीएस संघ ने 25 नवंबर को दिल्ली चलने का आह्वान किया है। संघ के जिलाध्यक्ष भरत यादव ने प्रस्तावित शांतिपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले से बड़ी संख्या में साथियों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे समय से दिल्ली पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह अनुशासित व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इसलिए किसी भी तरह के विवाद, बहसबाज़ी या अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है। बन्धु ने साथियों से अपने-अपने पोस्टर, तख्तियां व पहचान वाली टोपी साथ रखने और पूरे समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...