मेरठ, नवम्बर 11 -- टीईटी परीक्षा अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस व निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह एवं संचालन मंडलाध्यक्ष इंद्रेश यादव ने किया। बैठक में अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में टीईटी परीक्षा अनिवार्यता, एनपीएस-यूपीएस एवं निजीकरण के विरोध में महारैली निकाली जाएगी। रैली का नेतत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु करेंगे। मंडलाध्यक्ष इंद्रेश यादव ने कहा कि संगठित होने की आवश्यकता है। मेरठ जिलाध्यक्ष मुनीराम सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तोमर ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है। हमारा संघ अटेवा के साथ है। बुलंदशहर जिलाध्यक्ष राजन खान...