रुद्रप्रयाग, मार्च 18 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा एनपीएस/यूपीएस का विरोध लगातार जारी है। सरकार द्वारा इस दिशा में कोई निर्णय न लेने से नाराज नोप्रूफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में 16 मार्च को देहरादून शहीद स्मारक से दिल्ली जंतर मंतर तक पैदल यात्रा शुरू की जा चुकी है। यह यात्रा 23 मार्च को जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन के साथ सम्पन्न होगी। पैदल यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, आलोक यादव, अंकित रौथाण, प्रवीण घिल्डियाल के नेतृत्व में की जा रही है। पैदल यात्रा में अनेक स्थानों पर शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी मिलकर छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रख रहे हैं। बीपी सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग देश के समूचे कार्मिकों की मांग है। इस...