एटा, अगस्त 19 -- पुरानी पेंशन बहाली के लिए विकल्प पत्र भरवाने के लिए संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ ने मंगलवार को बीएसए दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है। संघ जिलाध्यक्ष विपन राघव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने 19 जुलाई 2024 में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कार्मियों के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2024 से पहले जारी हो। उनसे पुरानी पेंशन से आच्छादित करने के लिए विकल्प पत्र जमा करवाने को कहा गया। उनकी नियुक्ति विज्ञापन सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष 28 मार्च 2005 के पूर्व में जारी किया गया था। सचिव के निर्देश पर अन्य जनपदों में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों से विकल्प पत्र जमा कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। जनपद में भी विकल्प पत्र भरवाने जाने के निर्देश जारी किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में राजेश कश्यप, कैलाश चंद्र, करन सिंह, कैलाश ब...