लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर अटेवा के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी जिला मुख्यालयों पर एक अगस्त को रोष मार्च निकालेंगे। हजरतगंज स्थित बीएन सिंह प्रतिमा निकट केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शहीद स्मारक तक एनपीएस यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे। इसमें दर्जन भर से अधिक संगठन से जुड़े शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का कहना है कि सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के बजाए यूपीएस लागू किया है। कर्मचारियों की नजर में यह एनपीएस से भी खराब व्यवस्था है। अधिकांश केंद्रीय कर्मचारी यूपीएस में शामिल नहीं हुए हैं। इसलिए कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी पुरानी पेंशन की बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं। अटेवा लखनऊ जिलाध्यक्...