पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लॉइज यूनियन की डालटनगंज शाखा ने एनएमओपीएस/ एफएएनपीएसआर एवं केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर शनिवार को पलामू जिले के डालटनगंज और गढ़वा रोड तथा लातेहार जिले के बरवाडीह सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रोष मार्च निकाला। शाखा सचिव सचिन के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने एनपीएस/ यूपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। शाखा सचिव ने कहा कि पुरानी पेंशन किसी भी रेलकर्मी के लिए बुढ़ापे की लाठी होती है जिसे छीन लिया गया है। पुराने पेंशन की हक की मांग करते हुए रेलकर्मियों ने यूनियन के बैनर तले मार्च निकाला। यूनियन के डालटनगंज शाखा अध्यक्ष अजय कुमार, अन्य पदाधिकारी राज कुमार, राज कुमार यादव, शशी कुमार, जय प्रकाश, राजीव कुमार, विकास यादव, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार मीणा, अभिमन्यु, रजत आर्या,...