मऊ, अप्रैल 25 -- घोसी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिये गुरुवार को ब्लाक सभागार में अटेवा की ओर से बैठक हुई। बैठक में इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। प्रदेशभर से कर्मचारियों को पहुंचने का आह्वान किया गया। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद मऊ के तत्वावधान में आगामी एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर अटेवा द्वारा आयोजित आंदोलन को पुरजोर तरीके से समर्थन देने का आह्वान किया गया। अटेवा मऊ के जिलाध्यक्ष नीरज राय ने दिल्ली कूच का आह्वान किया। कहा कि इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिससे हमारी आवाज सरकार तक पुरजोर तरीके से पहुंच सके। बैठक में महासंघ के नए जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कर्मचारी महासंघ के एशमानुद्दीन, जयर...