आरा, सितम्बर 1 -- पीरो, संवाद सूत्र। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए चल रहे आंदोलन के तहत विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन भोजपुर के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारी पेंशन छीन लेना, जीते जी मार देने के बराबर है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की गारंटी करें के नारा के साथ काली पट्टी बांध विरोध जताया। चरणबद्ध आंदोलन को पीरो में शिव कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, राजदेव प्रसाद यादव, अरशद, रविकांत सिंह, राहुल कुमार समेत सैकड़ों शिक्षकों ने विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...