लखनऊ, अक्टूबर 1 -- ऑल इंडिया एनपीएस इम्प्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कैन्ट रोड स्थित कार्यालय पर कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने आठवां वेतन आयोग गठित करने और पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल करने की मांग को लेकर गुब्बारे उड़ाए। वक्ताओं ने नेताओं की मल्टीपल पेंशन का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्मचारियों का असली सम्मान उनकी बुढ़ापे की लाठी यानी ओपीएस बहाल करने में है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव, जेपी पाण्डेय, बसन्त लाल गौतम, हेमन्त गुर्जर, प्रदीप सरल, रामनरेश यादव, आशुतोष कुमार यादव सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...