लखनऊ, जून 1 -- तैयारी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश के शिक्षक-कर्मचारी, अधिकारी एक पेड़ पुरानी पेंशन स्कीम के नाम लगाएंगे। रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए संवाद के दौरान नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन जीवन मरण का प्रश्न हैRs.। ओपीएस के नाम अभियान चलाकर देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने देश के शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों से आह्वाहन करते हुए कहा कि अगर हम आज शांत बैठ गए तो आने वाले कुछ सालों में सरकारी नौकरियों का नामो निशान मिट जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 जून 2023 को चंपारण यात्रा शुरू की गई थी। यह यात्रा बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश...