देहरादून, सितम्बर 5 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड ने विरोधस्वरूप उपवास किया। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। कहा कि 25 नवंबर को दिल्ली में ऐतिहासिक रैली होगी। शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के आह्वान पर शिक्षक और कर्मचारी एकता भवन यमुना कलोनी में उपवास पर बैठे। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि जब तक हमारी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक यह संघर्ष पूरे जोश और ताकत के साथ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस है, जो हमें अपने अधिकार और सम्मान की याद दिलाता है। यदि शिक्षक और कर्मचारी मजबूत नहीं होंगे तो राष्ट्र भी मजबूत नहीं हो सकता। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर हमें न्याय दे। सरकार की...