अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनपीएस, यूपीएस, निजीकरण व स्कूल मर्जर के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कि निकट प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर को सौपा गया। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा कि एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण देश के लिए काली रात जैसा है। प्रदेश मंत्री संजय उपाध्याय ने कहा कि जब देश गरीब था तो सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाती थी। आज देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है तो कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी छीन कर बाजार की अनिश्चितता के भंवर में धकेल दिया गया है, जिसमें मौत निश्चित है। मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि देश में अर्थ व्यवस्था की कोई कमी नहीं है। यदि कम...