लखनऊ, दिसम्बर 7 -- अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर स्व. डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्व. डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने एक सुर से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि पुरानी शिक्षकों, कर्मचारियों, के बुढ़ापे की लाठी है। कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन ही सामाजिक सुरक्षा है। अटेवा के आवाहन पर सरोसा भरोसा स्थित शहीद डॉ राम आशीष सिंह स्मृति सदन में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय सचिव व अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों की जायज मांग है। उन्होंने ने कहा पे...