बिजनौर, फरवरी 26 -- अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर द्वारा जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र यादव व जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार गहलोत के नेतृत्व में अटेवा एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश के सभी सांसदों के ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत मुरादाबाद लोकसभा सांसद रूचि वीरा को ज्ञापन दिया गया। अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने ज्ञापन में कहा कि एनपीएस एवं यूपीएस दोनों पेंशन स्कीम शेयर बाजार पर आधारित है। जिसमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं । पुरानी पेंशन में ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है। शिक्षक नेता चन्द्रहास सिंह ने बताया कि लोकसभा सांसद रुचि वीरा ने पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने व सदन मे...