सहारनपुर, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अटेवा/एनएमओपीएस के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार को शिक्षकों और कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करनी चाहिए। संगठन पदाधिकारियों ने इसे इतिहास का सबसे अनूठा कार्यक्रम बताया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तालिब हसन, मंडलीय महामंत्री प्रवीण चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...