देहरादून, दिसम्बर 7 -- श्रीनगर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को कीर्तिनगर से सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर तक पैदल पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा कीर्तिनगर से शुरू हुई जो राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 7 से होते हुए धारी देवी मंदिर तक पहुंचेगी।जहां मोर्चा से जुड़े लोग पेंशन बहाली की मांग को लेकर धारी देवी मंदिर में अर्जी लगायेंगे। पदयात्रा में शिक्षक कर्मचारियों के साथ परिजन भी शामिल हैं। मोर्चा के टिहरी जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से दोहराना है। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली उनकी वर्षों पुरानी मांग है, जिसको लेकर प्रदेशभर में जनजागरूकता कार्यक्रम व आंदोलन निरंतर जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...