पटना, मार्च 6 -- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन सह धरना कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनशन शुरू हुआ। इसका संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार एवं मनीष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधायक डॉ संदीप सौरभ ने सम्बोधित किया और कहा कि उनकी मांगों को वे सदन में उठायेंगे। एनएमओपीएस द्वारा आयोजित इस क्रमिक अनशन को संबोधित करने वालों में धर्मवीर चौधरी, डॉ कमल, प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, उमेश कुमार सुमन, संजय कुमार, अवधेश तांती, निरंजन कुमार सहित अन्य जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...