मऊ, मार्च 7 -- मऊ। उत्तर प्रदेश अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) के जिलाध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों और कर्मचारियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरानी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन घोसी सांसद राजीव राय को सौंपा। जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के लिए घातक साबित हो रही है। नई पेंशन योजना के चलते लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली लाखों सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के हित में आवश्यक है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की। सांसद ने अटेवा के प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और...