मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को पुरानी पेंशन बाहली के लिए डीआईओएस राजेश कुमार को ज्ञापन दिया।डीआईओएस कार्यालय में पहुंचे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश पाल सिंह एवं पूर्व मंत्री लघु उद्योग रेशम कपड़ा प्रभु दयाल वाल्मीकि आदि ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि शिक्षकों की यह मांग बहुत पुरानी है। अवगत कराया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर से सांसद थे, उन्होंने भी शिक्षकों की पेंशन बाहली के समर्थन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक पत्र उसे समय तत्कालीन सरकार को दिया था । डीआइओएस ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वसन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...