बरेली, अप्रैल 27 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की अगुवाई में गांधी उद्यान में मीटिंग हुई। संघ जिला अध्यक्ष राम लाल कश्यप ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लगातार कर्मचारी कर रहे हैं। सरकार मांग को पूरा नहीं कर रही। 1 मई को जंतर-मंतर नई दिल्ली में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में कर्मचारी आंदोलन करेंगे। एक मई को ग्रामीण सफाई कर्मचारी दिल्ली जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...