सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर। नई पेंशन योजना (एनपीएस), निजीकरण और अस्थायी सेवाओं के खिलाफ ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा शुक्रवार को रोष मार्च निकाला गया। जिला अध्यक्ष रजनीश सहगल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और पदाधिकारी हकीकत नगर धरना स्थल पर एकत्र हुए और पीएम-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष तालिब हसन ने कहा कि ओपीएस की बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। मंडलीय महामंत्री प्रवीण चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा। जिला महामंत्री पंकज सिरोही और कोषाध्यक्ष शिवकुमार कटारिया ने कर्मचारियों से एकजुट होकर निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया। जिला संरक्षक अजय शर्मा ने रामाशीष की शहादत को याद करते हुए आंदोलन को सामाजिक न्याय की लड़ाई बताया। कार्यक्रम में अटेवा स...