लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुधवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमडंल बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा से मिला। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी श्रीचंद शर्मा के नेतृत्व गए इस प्रतिनिधिमंडल ने 2004 में नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन की मांग की। उन्होंने कहा 2004 बैच लगभग पैंतीस हजार शिक्षकों की नियुक्ति एक ही विज्ञापन पर हुई है। इसके बावजूद इन्हें पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान, विधि सलाहकार आमोद श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी, शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील यादव बृजेंद्र, अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, बृजेंद्र सिंह पंवार आदि शामिल थे।

हिंदी ह...