बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- पुरानी पेंशन नीति को लेकर कर्मचारियों ने हरनौत में किया विशाल प्रदर्शन उपवास और धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध नई पेंशन नीति को वापस लेने की कर रहे मांग फोटो : ओल्ड पेंशन : हरनौत में पुरानी पेंशन नीति बहाल करने को लेकर उपवास कर धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारी। हरनौत, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन नीति की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने हरनौत बाजार में विशाल प्रदर्शन किया। दर्जनों कर्मियों ने उपवास रख धरना प्रदर्शन कर नई शिक्षा नीति का विरोध किया। साथ ही इसे वापस लेकर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग की। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने हरनौत में एकजुट होकर प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की। इसमें सभी यूनियनों और एसोसिएशन के प्रतिनिधि व कर्मचारी शामिल हुए। इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन (ईसीईआरयू) के संयुक्त सचि...