रामपुर, मार्च 2 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम रानी टम्टा ने 302 शिक्षकों की सूची सचिव शिक्षा परिषद को भेजी है। जिसमें शिक्षकों को पुरानी पेंशन की संस्तुति की मांग की गई है। सचिव उत्तर प्रदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजे पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 302 शिक्षकों के चयन की कार्रवाई प्रशिक्षण की विज्ञप्ति 28 मार्च 2005 से पहले प्रकाशित की गई थी। जिसमें शासन द्वारा ऐसे कर्मचारियों और शिक्षकों के सूची मांगी गई है जिसकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2005 के बाद हुई है। जनपद के ऐसे 306 शिक्षकों की सूची शासन को भेजी गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में 8 नवंबर 2023 को प्रथम बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की थी। सूची में बीटीसी 2001, बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2005 और उर्दू बीटीसी 2005 ( प्रथम ) ...