देहरादून, अगस्त 30 -- विशिष्ट बीटीसी के तीसरे और चौथे बैच के प्रशिक्षित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। वह पिछले लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं। उत्तराखंड विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित पेंशन विहीन शिक्षक मंच के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की ओर से 2023 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए पुरानी पेंशन की मांग रखी। प्रतिनिधमंडल में शामिल प्रदेश महामंत्री इंदू ज्योति ने बताया कि विशिष्ट बीटीसी के तीसरे और चौथे बैच के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों 01 अक्तूबर 2005 से पूर्व विज्ञापित अथवा अधिसूचित पदों के सापेक्ष चयनित कर्मियों के रूप में लाभ देते हुए पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए। ऐसे करीब 1200 शिक्षक राज्य में तैनात हैं। जिनका चयन कट ऑफ डेट से पहले हो ग...