मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- वरिष्ठ संवाददाता नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) से जुड़े पदाधिकारियों पर दिल्ली सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में पुरानी पेंशन के लिए आंदोलित कर्मचारी और शिक्षक आज विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले कर्मचारी दोपहर बाद जिला अस्पताल परिसर में इकट्ठा होंगे। उन्होंने एनएमओपीएस के पदाधिकारियों पर दर्ज कराई गई एफआईआर की प्रतिलिपि फूंकने का ऐलान किया है। एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित हुई रैली में हिस्सा लिया था जिसमें इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए आवाज बुलंद की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...