पूर्णिया, सितम्बर 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। एनएमओपीएस के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रूपौली के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन के समर्थन में चौधरी चरण सिंह स्मारक में एक बैठक की गई। संचालन सचिव शम्स तबरेज कर रहे थे। वहीं शुक्रवार की शाम शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के समर्थन में मशाल जुलूस भी निकाला। शिक्षक अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर चौधरी चरण सिंह स्मारक से मशाल जुलूस निकाल प्रखंड मुख्यालय तक गए। जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी विभाग के कर्मचारी को पुरानी पेंशन मिले। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया। पुरानी पेंशन के बंद कर देने से सभी शिक्षक-कर्मचारी मर्माहत है। इसको लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। आगामी 14 सितम्बर को पटना क...