हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 अटेवा के पदाधिकारियों ने दिल्ली कूच की बनाई रणनीति फोटो- 15- डॉ.अम्बेडकर पार्क में बैठक करते अटेवा के पदाधिकारी। हमीरपुर, संवाददाता। अटेवा जिला इकाई की रणनीतिक बैठक डॉ.अम्बेडकर पार्क में जिला महासचिव कमल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अटेवा के प्रांतीय अध्यक्ष एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अगुवाई में 25 नवंबर को दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली में आंदोलन होगा। सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि हमीरपुर से लगभग 600 अटेवियंस नई दिल्ली में होने वाले आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे। प्रवक्ता कमलेश यादव ने कहा कि सरकार विधायिका और न्यायपालिका को पुरानी पेंशन दे रही है। जबकि कार्यपालिका को नहीं दे रही है, जो नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है। हम अन्...