हापुड़, अप्रैल 29 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के बैनर तले दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में डॉ उमेश चंद त्यागी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें जनपद के अनेक शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश चंद त्यागी ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हैं। उनके हकों की मांग समय समय पर उठाई जाएंगी। पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी रहेगा। प्रमोद कुमार शर्मा, प्रभुदयाल जयंत, सुशील कुमार, महेश चंद वर्मा, समरजीत सिंह, डॉ मनोज कुमार, प्रशांत चौधरी, कुशलपाल, डॉ अजय मित्तल, राजेंद्र प्रसाद त्यागी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...