अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए घर पर ही उपवास किया। अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। तभी उनका वास्तविक सम्मान मिल पाएगा। जिला संयोजक ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचरियों को अपने आगे का जीवन चलाना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प दोहराते हैं कि जब जक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। 25 नवम्बर को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में सभी शिक्षक कर्मचारी पेंशन की मांग के लिए एकत्रित होने वाले हैं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट जिला अध्यक्ष रवि श्याम पटेल, मनोज यादव, पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला प्रभारी...