जौनपुर, अगस्त 2 -- जौनपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला। रोष मार्च करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया और मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। अटेवा मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि अटेवा एनपीएस/यूपीएस का पूर्ण बहिष्कार करता है। उन्होंने आवाह्न करते हुए नारा दिया एक युद्ध - निजीकरण के विरुद्ध। महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है कोई भीख नहीं। प्रान्तीय सह संयोजक डॉ. यामिनी सिंह ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक चंदन सिंह एवं जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल पुष्पक ...