विकासनगर, नवम्बर 16 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले रविवार को कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है, जिसे वह लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन में उत्तराखंड से कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचेंगे। राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक देश में दोहरी नीति नहीं चलेगी। विधायक और सांसद दस बार जीते तो उन्हें दस बार पेंशन मिलेगी, जबकि कर्मचारी और अधिकारियों को नई पेंशन योजना का झुनझुना थमा दिया। उन्होंने सरकार को शि...