प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। समाज कल्याण विभाग से संचालित व अनुदानित प्रदेश के 489 प्राथमिक स्कूलों में एक अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त एक हजार से अधिक शिक्षकों को अन्य विभागों के अनुदानित शिक्षकों की तरह पेंशन, पारिवारिक पेंशन की सुविधा देने में अफसर ही रुकावट बने हुए हैं। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने 17 फरवरी 2025 को निदेशक कुमार प्रशान्त से तीन सदस्यीय समिति गठित कर इस मसले पर सुझाव मांगा था। राज्य मंत्री की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव, निदेशक, उप सचिव एवं उप निदेशक की उपस्थिति में 24 जून 2025 को हुई बैठक में एक अप्रैल 2005 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों में से जीवित शिक्षकों की संख्या, सेवानिवृत्ति / मृत शिक्षकों की जीवित पत्नी/पति की संख...