भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की जिला सचिव मंडल बैठक रविवार को संयुक्त भवन में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन का आंतरिक विवाद को सुलझाने के लिए कई निर्णय लिए गए। वहीं नियोजित विशिष्ट विद्यालय अध्यापक को सहायक शिक्षक के रूप में नामकरण करने का फैसला लिया गया। वहीं 21 सितंबर को जिला सम्मेलन करने का निर्णय हुआ। इसके अलावा पुरानी पेंशन लागू करने के लिए 14 सितंबर को पटना चलने सहमति हुई। मौके पर पंजाब और कश्मीर में आए बाढ़ को देखते हुए जिला कमेटी के सभी सदस्य 500 की सहायता राशि स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराएंगे। पूरे जिले में 7000 शिक्षकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के महासचिव नागें...