बरेली, मार्च 2 -- अटेवा ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज कर दिया है। तीन चरणों में होने वाले आंदोलन के तहत पहले चरण में रविवार को सांसद छत्रपाल गंगवार के लिए ज्ञापन दिया गया। सुबह जिले के कोने-कोने से आए शिक्षक और कर्मचारी मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में जमा हुए। यहां हुई सभा के दौरान ऐलान किया गया कि जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। किसी भी हाल में एनपीएस या यूपीएस को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ही उसके मूल रूप में स्वीकार होगी। सभा स्थल पर ही सांसद छत्रपाल गंगवार पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन स्वीकार किया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने सांसद से इस बात की अपील की कि वे पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भेजें।

हिंदी...