बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हरनौत रेल कारखाना में किया रोष मार्च रेलवे कर्मियों ने बोला हमें नई नहीं पुरानी पेंशन नीति चाहिए रेलवे कारखाना परिसर में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन फोटो : हरनौत रेलवे : हरनौत रेल कारखाना में शुक्रवार को पुरानी पेंशन नीति को लागू करने को लेकर रोष मार्च करते रेलवे कर्मचारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन नीति को लेकर हरनौत रेल कारखाना में शुक्रवार को रेलवे कर्मचारियों ने रोष मार्च निकाला। परिसर में घंटों प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मियों ने बोला हमें नई नहीं पुरानी पेंशन नीति चाहिए। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के कर्मचारियों ने निजीकरण व नई पेंशन नीति के विरोध में जोरदार रोष मार्च निकाला। कर्मचारियों ने कारखाना के मुख्य प्रशासनिक भवन ...