बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 4, अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला फोटो संख्या- 12, अनुमंडल अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर विरोध जताते डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर एकीकृत पेंशन योजना का विरोध जताया। राष्ट्रीय टीम के आह्वान पर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत फेडरेशन के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अगुवाई संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग मूल वेतन और महंगाई भत्ता को जोड़कर उसके 50 प्रतिशत पेंशन की हैं। ओपीएस जैसा कोई भी प्रावधान यूपीएस में नही हैं। इसलिए स्वास्थ्य कर्मचारी अपने आंदोलन को जारी रखते हुए ...