सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के द्वारा बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक समस्याओं को लेकर धरना दिया। साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार को सौंपा है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्र ने संगठन के संघर्षों के बारे में बताया। प्रान्तीय कार्यकारणी के सदस्य दीन मोहम्मद रिजवी ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। पुरजोर ढंग से रखी और शिक्षकों से इसके लिए होने वाले संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल ने सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति सम्बन्धी चयन बोर्ड की धारा 12,18,21को शिक्षा सेवा चयन आयोग में यथावत जोडे जाने की मांग की है...