बदायूं, अप्रैल 28 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आवाह्न पर एक मई के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनपद में धरना प्रदर्शन की तैयारी जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा पूरी कर ली गई है। धरना प्रदर्शन में मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा। इसके अलावा धरना प्रदर्शन के दौरान 13 अन्य लंबित मांगों की मंजूरी पर जोर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से एक मई को बीएसए कार्यालय के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचने को कहा है। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सबसे बड़ा मु...