सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर,संवाददाता। अटेवा संगठन के तत्वाधान में जिले के सभी विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारियों ने शुक्रवार को शहर के राजा रघुवर दयाल इंटर कॉलेज से डीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। डीएम कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था तो बहाल नहीं की गयी। लेकिन यूनिफाइड पेंशन स्कीम(यूपीएस) जैसी अहितकारी एक और नई व्यवस्था को लागू कर दिया है। जो कर्मचारियों की दृष्टि में राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से भी ज्यादा खराब व्यवस्था है। जिला महामंत्री विकास सैनी ने कहा कि सरकारी संस्थानों का निजीकरण होना देश के नौजवानों और देश के लिए चिंताजनक है। इससे पूंजीवाद बढ़ेगा और सरकारी संस्थानों में रोजगार सृजन के मौके कम ह...