फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुराने पेंशन लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का आंदोलन जारी रहेगा। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि कर्मचारियों ने युनाइटेड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लगभग नकार दिया है और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की अनदेखी कर यूपीएस को लागू कर दिया है, लेकिन सरकार के भारी भरकम प्रचार के बावजूद 30 सितंबर तक 2466314 लाख एनपीएस केंद्रीय कर्मचारियों में से केवल 97,094 ने ही यूपीएस में शिफ्ट किया है। यह संख्या मात्र 3.93 ही है। इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि कर्मचारि...