अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। पुरानी पेंशन बहाली की बहाली समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में दिए गए धरने और किए गए प्रदर्शन की अगुवाई संघ जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने की। धरने में जिले सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, 2004 के विशिष्ट बीटीसी बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, 12 साल की सेवा पूर्ण करने के उपरांत प्रोन्नत वेतनमान देने, वर्षों से प्रदेश में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति करने, आकांक्षी जनपदों से भी स्थानांतरण किए जाने, नामांकन में आधार की अनिवार्यता समाप्त करने, कोरोना काल में टाइम एवं मोशन के तहत विद्यालयों का प...